मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि से सम्बद्ध कालेजों की बीएड सत्र-07-08 की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। आधी-अधूरी तैयारियों के चलते विवि को यह निर्णय लेना पड़ा। परीक्षा की नई तिथि की घोषणा नहीं की गई है।
पांच मार्च से बीएड सत्र 2007-08 की तीसरे चरण की परीक्षा कराने की घोषणा की गई थी। परीक्षा समिति ने भी हरी-झंडी दे दी थी। लेकिन विवि ने परीक्षा की कोई तैयारी नहीं की। यहां तक की परीक्षा कार्यक्रम भी घोषित नहीं किया गया। इससे परीक्षा समिति की खासी किरकिरी हुई है। इससे पूर्व भी विवि प्रशासन ने 15 तथा 25 फरवरी से भी बीएड परीक्षा कराने की घोषणा की थी। बीएड की इस परीक्षा में करीब 6,500 छात्र-छात्राएं शामिल होना था।
विवि ने सत्र-06-07 की बैक पेपर एवं एक्स स्टूडेंट की परीक्षाएं भी साथ कराने का निर्णय लिया है। ऐसे में अब बीएड परीक्षाओं के प्रारंभ होने में देरी हो सकती है। साथ ही परीक्षार्थियों की संख्या भी बढ़ सकती है। क्योंकि उक्त परीक्षा का परिणाम काफी खराब आया था। विवि प्रेस प्रवक्ता एससी पिपलानी ने बीएड की 5 मार्च से घोषित परीक्षा स्थगित करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षाएं अग्रिम आदेशों तक के लिए स्थगित की गयी हैं।
Wednesday, March 3, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Thank you for sharing a good information,waiting for more such post from youtop nursery schools in gurgaon
ReplyDeletetop schools in gurgaon